शहर के उत्तर-पश्चिम में स्थित, मौला अली पहाड़ी के निकट, हौजखास चंदेरी के सबसे बड़े तालाबों में से एक है। इसका शिलालेख अब यहाँ नहीं रह गया है वरन् ग्वालियर के गुजरी महल संग्रहालय में प्रदर्शित है। इस शिलालेख में कहा गया है कि हौज – ए – खास किसी शबनम द्वारा महमूद खिलजी के शासनकाल के दौरान बनवाया गया था और यह वर्ष 1467 ई. में पूरा हुआ।